महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित, आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ते कदम!
सिवान (सिसवन), 13 मई। सिसवन प्रखंड के घूरघाट पंचायत में मंगलवार को महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शक्ति वॉ और उपकार के संयुक्त तत्वावधान में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिले से आए राहुल कुमार ने महिलाओं को सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम में सतत जीविकोपार्जन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, नल-जल योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मनरेगा, पेंशन योजना और कन्या उत्थान योजना जैसी लाभकारी योजनाओं की जानकारी एलईडी स्क्रीन पर वीडियो प्रस्तुति के माध्यम से दी गई।
आत्मनिर्भर होती महिलाओं ने साझा किए अनुभव
इस मौके पर महिलाओं ने अपनी जीवन यात्रा और आकांक्षाएं साझा कीं। मुना देवी और उमा देवी ने पंचायत के वार्ड नंबर 6 और 8 में नल-जल योजना को दुरुस्त करने, जीविका भवन निर्माण, नाली और सोखता निर्माण की मांगें भी रखीं।
प्रशासनिक पदाधिकारियों ने दी प्रेरणा
कार्यक्रम में बीडीओ राजेश कुमार, बीईओ चंद्रभान सिंह और बीपीएम संदीप कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास पर चर्चा की। उन्होंने उपस्थित दीदियों से शत-प्रतिशत योजनाओं से जुड़ने और अन्य महिलाओं को भी जोड़ने की अपील की।
मंच संचालन सीसी गोपाल प्रसाद यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रवीण कुमार, सीसी राजेश कुमार, सतीश कुमार, काजल कुमार, विजयति देवी, रीमा देवी, साहाना खातून और विकास कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
यह कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को आत्मनिर्भर और जागरूक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में देखा जा रहा है।