बिजली की चपेट में आने से व्यक्ति की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम!
सिवान, 13 मई। सिसवन थाना क्षेत्र के घुरघाट गांव में मंगलवार को बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव के लालबाबू शर्मा के रूप में हुई है।
परिजनों के अनुसार, लालबाबू शर्मा अपने घर में किसी काम के दौरान अचानक बिजली के तार की चपेट में आ गए। करंट लगते ही वह बुरी तरह झुलस गए। उन्हें आनन-फानन में स्थानीय चिकित्सक के पास ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। घर का माहौल गमगीन हो गया है और गांव में भी शोक की लहर है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है और बिजली व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता जताई है।
पुलिस ने मामले की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।