शराब बरामदगी और सेवन के आरोप में तीन गिरफ्तार, न्यायालय भेजे गए!
सिवान, 13 मई। सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना पुलिस ने मंगलवार को शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक आरोपी के पास से शराब बरामद की गई, जबकि दो अन्य को शराब सेवन के आरोप में पकड़ा गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, वाहन चेकिंग अभियान के दौरान कठतल निवासी विवेक पंडित (पुत्र- सुरेश पंडित) को गिरफ्तार किया गया। तलाशी में उसके पास से 4 लीटर 500 ग्राम देशी शराब बरामद हुई। मामले में आगे की कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे सिवान न्यायालय भेज दिया है।
वहीं, दूसरी ओर अलग-अलग स्थानों पर की गई कार्रवाई में छपरा निवासी लक्ष्मण भारती और किशुन बारी गांव निवासी गुड्डू शर्मा को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को भी आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के तहत मंगलवार को न्यायालय भेज दिया।
चैनपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई, और भविष्य में भी इस तरह की अभियान जारी रहेंगे। शराबबंदी कानून को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए थाना स्तर पर सघन निगरानी और सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।