बीईओ ने किया स्कूलों का औचक निरीक्षण, शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने पर दिया जोर!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी चंद्रभान सिंह ने मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोरवन सहित आधा दर्जन स्कूलों की शैक्षणिक व्यवस्था का जायजा लिया।
निरीक्षण के क्रम में उन्होंने विद्यालयों में बच्चों और शिक्षकों की उपस्थिति, शिक्षण व्यवस्था, अनुशासन, तथा मूलभूत सुविधाओं की स्थिति की समीक्षा की। श्री सिंह ने शिक्षकों से कहा कि वे अपने दायित्वों के प्रति गंभीर रहें और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहयोग करें।
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए और कुछ विद्यालयों में सुधार को लेकर सुझाव प्रस्तुत किए। उन्होंने कहा कि "विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है। इसीलिए नियमित निरीक्षण किया जाएगा ताकि अनुशासन और शिक्षा के स्तर में निरंतर सुधार हो।"
श्री सिंह ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने शिक्षकों और विद्यालय कर्मचारियों से अपेक्षा जताई कि वे छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए ईमानदारी और लगन से कार्य करें।
इस औचक निरीक्षण के बाद सिसवन प्रखंड में शिक्षकों के बीच सजगता देखी जा रही है और उम्मीद है कि इससे शिक्षा की स्थिति में सकारात्मक बदलाव आएगा।