नाबालिग के साथ दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार!
सारण (बिहार): मुफस्सिल थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला 9 मई 2025 की रात का है, जिसकी लिखित सूचना 10 मई को मुफस्सिल थाना में पीड़िता के परिजनों द्वारा दी गई थी।
पीड़िता के पिता द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर थाना कांड संख्या 250/25, दिनांक 10.05.2025 के तहत भारतीय दंड संहिता की धारा 126(2)/115(2)/65(2)/352/351(2) बीपीएनएस एवं पॉक्सो एक्ट की चार धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।
थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम ने प्राथमिक आरोपी आकाश कुमार, पिता–स्व. उचिव महतो, निवासी–गांव बिन्दटोली, थाना–मुफस्सिल, जिला–सारण को गिरफ्तार किया। वहीं पीड़िता का 183 बीएनएनएसआरएस के तहत बयान दर्ज कराते हुए उसे मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी थानाध्यक्ष, मुफस्सिल थाना के साथ थाना के अन्य कर्मी मौजूद थे। सारण पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए कहा कि अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी तथा पीड़िता को हरसंभव न्याय दिलाया जाएगा।