शिक्षिका अंजलि कुमारी ने बताया बच्चों को लू से बचाव के उपाय!
सारण (बिहार): भीषण गर्मी और लू से स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर दिघवारा प्रखंड के निजामचक स्थित मध्य विद्यालय में शनिवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की फोकल शिक्षिका अंजलि कुमारी ने मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत छात्रों को लू से बचाव एवं प्राथमिक उपचार की जानकारी दी।
अंजलि कुमारी ने बताया कि मई माह में गर्मी का प्रकोप तेज़ हो चुका है, जिससे बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है। उन्होंने बताया कि जल्द ही विद्यालय में मटकों की व्यवस्था की जाएगी ताकि विद्यार्थियों को ठंडा एवं स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जा सके।
छात्रों को लू से बचाव के लिए अधिक पानी पीने, ओआरएस, आम का जूस, नींबू पानी, ग्लूकोज जैसे तरल पदार्थों के सेवन की सलाह दी गई। साथ ही, दोपहर के समय धूप से बचने और सिर ढकने जैसे उपाय भी बताए गए।
कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाना और लू से बचने के लिए सतर्क करना था।