डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान: चटया सहित कई पंचायतों में लोगों को मिला योजनाओं का लाभ!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के बघौना पंचायत अंतर्गत चटया गांव सहित प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में शनिवार, 10 मई 2025 को डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत व्यापक स्तर पर जागरूकता और सेवा कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस मौके पर प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी और कर्मी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने उपस्थित ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत नागरिकों को जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड बनवाने में मदद की जाएगी, साथ ही स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत शौचालय निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना, भूमि आवंटन और उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी कनेक्शन भी उपलब्ध कराए जाएंगे।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और अपनी समस्याएं साझा कीं, जिनके त्वरित समाधान का अधिकारियों ने आश्वासन दिया। अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि वे आगे आकर इन योजनाओं का लाभ उठाएं और अपने अधिकारों के प्रति सजग रहें।
इस पहल का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को उनके अधिकारों और सरकारी योजनाओं की जानकारी देना और उन्हें लाभ दिलाना है।