चेनपुलिंग के कारण घंटों खड़ी रही सद्भावना एक्सप्रेस, वाहनों की लगी कतार, यात्री परेशान!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: छपरा बलिया रेलखण्ड पर स्थित माँझी रेलवे हाल्ट एवम माँझी रेलवे स्टेशन के बीच चेनपुलिंग के बाद सद्भावना एक्सप्रेस में आई तकनीकी खराबी के कारण शनिवार को ट्रेन लगभग एक घण्टे तक खड़ी रही। उक्त अवधि में छपरा बलिया के बीच ट्रेनों का परिचालन ठप रहा और ट्रेन में बैठे यात्री अज्ञात अनहोनी को लेकर सशंकित रहे।
इस दौरान माँझी तथा गौतम स्थान स्टेशनों के बीच स्थित 65 ए मझनपुरा रेलवे क्रासिंग का फाटक भी बंद रहा जिस वजह से क्रॉसिंग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई तथा यात्री तपती धूप में बुरी तरह परेशान हुए। रेल फाटक बंद रहने की वजह से जान जोखिम में डालकर बाइक आदि पार कर रहे राहगीरों को रोकने के लिए मौके पर माँझी थाना पुलिस को तैनात करना पड़ा।