पहले पति को छोड़, शिव मंदिर में प्रेमी संग रचाई दूसरी शादी!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: तीन माह पूर्व एकमा में ब्याही गई माँझी की अंजली कुमारी ने पहले पति का घर छोड़ा तथा फिर माता पिता के आग्रह को अस्वीकार कर मियाँपट्टी गाँव के रहने वाले अपने पूर्व प्रेमी मनमन राम के साथ शनिवार की देर शाम माँझी के रामघाट स्थित शिव मन्दिर में दूसरी शादी रचा ली। भगवान शिव व माता पार्वती को साक्षी मानकर रचाई गई शादी समारोह में मौजूद दर्जनों गणमान्य लोग इस अजीबोगरीब शादी के साक्षी बने। इससे पहले माँझी थाना परिसर में दिनभर चले पंचायती के बाद देर शाम को युवती ने अपने माता पिता के आग्रह को अनसुना कर अपने तीन वर्ष पुराने प्रेमी के संग शादी रचाने को रजामन्द हो गई।
शनिवार की देर रात आयोजित इस अनूठे शादी समारोह में संत राम प्रिय दास, संत रामसेवक दास, पूर्व मुखिया राजेन्द्र राम, समाजसेवी कृष्णा सिंह पहलवान, सत्य प्रकाश सिंह,पदमदेव मिश्रा, विजय प्रसाद, कृष्णा राम तथा मंजीत कुमार समेत दर्जनों लोग मौके पर मौजूद रहे। शादी के उपरान्त दूल्हा दुल्हन कार पर सवार होकर हँसी खुशी माँझी मियाँ पट्टी के लिए रवाना हो गए।