शराब माफियाओं को छुड़ाने के लिए पुलिस पर पथराव, दो जवान घायल!

///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: माँझी नगर पँचायत क्षेत्र के चौबाह स्थान गाँव में शनिवार की रात शराब के ठिकानों पर छापेमारी करने गए पुलिसकर्मियों से स्थानीय लोग भीड़ गए तथा पथराव करके एवम लाठी डण्डे से हमला करके पुलिस द्वारा पकड़े गए एक तस्कर को जबरन छुड़ा ले गए। तस्करों के साथ हुई झड़प में जख्मी पुलिस कर्मियों का माँझी सीएचसी में कराया उपचार कराया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि देशी शराब बनाये व बेचे जाने की शिकायत मिलने पर पुलिसकर्मी सादे लिवास में चौबाह स्थान पर छापामारी करने गए थे। छापेमारी के दौरान पुलिस ने चेमन उर्फ गणेश चौधरी नामक एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया तथा उसके घर से दो सौ लीटर निर्मित व अर्द्धनिर्मित देशी शराब बरामद भी कर लिया। हालाँकि इसी दौरान स्थानीय लोगों ने हिरासत में लिए गए तस्कर को छुड़ाने के लिए पुलिसकर्मियों पर पथराव करके तथा लाठी डण्डों से हमला करके तस्कर को जबरन छुड़ा लिया।
इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि दो बाइक पर चार पुलिसकर्मी सादे लिवास में छापेमारी करने आए थे लेकिन हमले की सूचना पाकर अन्य पुलिस टीम मौके पर पहुँची तबतक तस्कर सपरिवार घर छोड़कर फरार हो गए। हालाँकि तस्कर के घर से पुलिस 170 लीटर देसी शराब जब्त करने में सफल रही। जबकि एक सौ लीटर अर्द्धनिर्मित शराब को मौके पर ही विनष्ट कर दिया गया। उधर भीड़ के हमले में जख्मी व माँझी थाने में पदस्थापित दो पुलिसकर्मियों का माँझी सीएचसी में उपचार कराया गया।
वहीं घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पुलिसकर्मियों पर हमला मामले में जख्मी पुलिसकर्मियों के बयान पर माँझी थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसमें कुल दस लोगों को नामजद तथा 30 अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया है। पुलिस फरार तस्कर सहित अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान चला रही है।