अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर फायरिंग में बीएसएफ के सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज शहीद!
सारण पुलिस ने दी श्रद्धांजलि, कहा – “उनका बलिदान राष्ट्र हमेशा याद रखेगा”
सारण (बिहार): जम्मू जिले के आर.एस. पुरा सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर शुक्रवार को हुई क्रॉस बॉर्डर फायरिंग में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज शहीद हो गए। यह घटना उस समय हुई जब पाकिस्तानी पक्ष की ओर से अचानक गोलीबारी शुरू की गई। सब-इंस्पेक्टर इम्तियाज वहां तैनात सीमा चौकी का नेतृत्व कर रहे थे और उन्होंने मोर्चे पर डटे रहते हुए वीरता से जवाब दिया।
बीएसएफ सूत्रों के अनुसार, शहीद इम्तियाज ने आखिरी सांस तक डटकर दुश्मन का मुकाबला किया। उनकी शहादत ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि देश की सीमाओं की रक्षा में हमारे जवान किसी भी हद तक जा सकते हैं।
शहीद इम्तियाज की बहादुरी को लेकर देशभर में शोक की लहर है। बिहार के सारण ज़िले से ताल्लुक रखने वाले इम्तियाज को श्रद्धांजलि देते हुए सारण पुलिस ने कहा कि उनका सर्वोच्च बलिदान हमेशा स्मरणीय रहेगा। पुलिस अधीक्षक ने कहा, “सारण पुलिस परिवार इस दुख की घड़ी में शहीद के परिजनों के साथ मजबूती से खड़ा है।”
सरकार की ओर से शहीद को उचित सम्मान देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और उनके पार्थिव शरीर को सैन्य सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव लाने की तैयारी की जा रही है।