बगीचे से पेड़ से लटका मिला व्यक्ति का शव, पुलिस जांच में जुटी!
///जगत दर्शन न्यूज |
सारण (बिहार): तरैया थाना क्षेत्र के नेवारी गांव में शनिवार की सुबह एक बगीचे में पेड़ से लटका एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान नेवारी गांव निवासी शिवपूजन राम के 45 वर्षीय पुत्र श्रवण राम के रूप में की गई है।
घटना की जानकारी उस समय सामने आई जब ग्रामीण सुबह शौच के लिए खेत की ओर गए थे। उन्होंने पेड़ से लटका शव देखा और तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने शव को पेड़ से नीचे उतारा और पहचान के बाद परिजनों को सूचना दी।
शव की पहचान होते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया। पत्नी, पुत्र व परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है।
थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि मामला आत्महत्या का है या हत्या का। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है।