गैस सिलेंडर फटने से करकटनुमा घर में लगी आग, लाखों का नुकसान!
सारण (बिहार): तरैया थाना क्षेत्र के आरदेवा गांव में शुक्रवार की रात्रि में गैस सिलेंडर फटने से एक करकटनुमा घर में आग लग गई, जिससे घर रखे गए कपड़ा, बर्तन, गहना, व नगदी समेत आवश्यक सभी वस्तुएं जलकर राख हो गई। पीड़ित गृहस्वामी उक्त गांव निवासी हीरा साह, संजय साह, एवं राकेश कुमार सिंह बताए गए हैं। बताया जा रहा है की रात्रि में खाना बनाने के दौरान गैस रिसाव से हीरा साह के करकटनुमा घर में आग लग गई और देखते हैं देखते आग विकराल रूप धारण कर लिया और अगल-बगल के घरों को भी अपने अघोष में ले लिया। आग की लपट देखकर स्थानीय ग्रामीण दौड़े और मोटर से पानी चलाकर आग बुझाने का प्रयास करने लगे, लेकिन आग की लपक काफी तेज होने के कारण आग बुझा पाना सम्भव नहीं था। सूचना मिलते ही तरैया थाने से फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची एवं स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान आगलगी की घटना में कपड़ा, बर्तन, आनाज, व आवश्यक सामान समेत लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं सूचना मिलने के बाद स्थानीय मुखिया सह जदयू नेता सुशील सिंह ने तरैया सीओं से बातकर पीड़ित परिवार को जांच कर उचित मुआवजा देने की मांग की है।