आईपीएस डॉ. जय प्रकाश सिंह ने राजेन्द्र स्टेडियम में छात्रों को दिए सफलता के मंत्र!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): राजेन्द्र स्टेडियम, छपरा में आज शुक्रवार को एक विशेष कार्यक्रम के दौरान शिमला में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के रूप में पदस्थापित सारण के गौरव, आईपीएस डॉ. जय प्रकाश सिंह ने सैकड़ों विद्यार्थियों से अनौपचारिक संवाद किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को उपयोगी सुझाव दिए और सफलता की कुंजी साझा की।
डॉ. सिंह ने विद्यार्थियों को स्वस्थ शरीर और सशक्त मानसिकता के महत्व को समझाते हुए कहा कि परीक्षा में सफलता केवल पढ़ाई से नहीं, बल्कि आत्मविश्वास और सही रणनीति से भी मिलती है। उन्होंने जीवन की चुनौतियों से न डरने और लगातार प्रयास करते रहने की प्रेरणा दी।
यह उल्लेखनीय है कि डॉ. सिंह जब भी सारण आते हैं, स्थानीय कोचिंग संस्थानों, आईटीआई और कॉलेजों में जाकर छात्रों से मिलते हैं और उन्हें मार्गदर्शन देते हैं। उनके इस प्रयास से क्षेत्र के छात्रों को नई दिशा और ऊर्जा मिल रही है।