माँझी छोड़ते समय भावुक हुए प्रशिक्षु आईपीएस संकेत कुमार, अपराध नियंत्रण और जनसंपर्क में रचा इतिहास!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: पिछले तीन महीनों से माँझी थानाध्यक्ष के रूप में पदस्थापित प्रशिक्षु आईपीएस संकेत कुमार ने न सिर्फ क्षेत्र में अपराध नियंत्रण की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किया, बल्कि अपनी सौम्य मुस्कान, अनोखी कार्यशैली और जनसंपर्क से माँझीवासियों के दिल में एक खास स्थान बना लिया।
दरभंगा निवासी श्री कुमार को गुरुवार की रात एक संक्षिप्त और भावनात्मक विदाई समारोह में पुलिसकर्मियों, शुभचिंतकों और पत्रकारों ने अश्रुपूरित नेत्रों से विदा किया। समारोह में सभी ने एक स्वर में उनके "नमस्ते, बताइए क्या बात है" जैसे आत्मीय संवाद को याद करते हुए कहा कि उनका सरल व्यवहार हमेशा याद रखा जाएगा।
उनके कार्यकाल के दौरान एक ओर जहां अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हुई, वहीं आम जनता के प्रति उनका शालीन और संवेदनशील व्यवहार लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा। उनके नेतृत्व में थाना टीम ने प्रभावशाली कार्य किया और पुलिस व्यवस्था में अनुशासन का नया मानक स्थापित किया।
श्री कुमार ने कहा, “जन्मभूमि के बाद माँझी की जनता से मिला प्रेम और अनुभव मैं कभी नहीं भूलूंगा। माँझी थाना के सभी पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों का सहयोग मेरे लिए आजीवन ऊर्जा स्रोत बना रहेगा।”
इस मौके पर थानाध्यक्ष अमित कुमार, नसीम अहमद, रामाधार सिंह, प्रवीण कुमार, विपुल कुमार, महेश कुमार, आरती कुमारी, रूपा कुमारी सहित माँझी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी ई. सौरभ सन्नी, समाजसेवी कृष्णा सिंह पहलवान, उमाशंकर ओझा, इंद्रजीत सिंह और सुनील कुमार आदि ने उन्हें फूलमाला पहनाकर, अंगवस्त्र भेंट कर तथा मिठाई खिलाकर सम्मानित विदा किया।
शुक्रवार की सुबह जब वे माँझी से दरभंगा के लिए रवाना हुए, उनकी आंखें नम थीं। उन्होंने विदा लेते हुए कहा, “माँझी का प्यार मेरी सबसे बड़ी पूंजी है। यह अनुभव मुझे जीवनभर प्रेरित करता रहेगा।”
स्थानीय लोगों ने उन्हें भविष्य में सारण का एसपी और बिहार का डीजीपी बनने की शुभकामनाएं दीं।