महिला पुलिस अधिकारी ममता तिवारी ने निभाया मानवता का फर्ज, घायल व्यक्ति की बचाई जान!
बुद्ध पूर्णिमा के दिन ड्यूटी पर जाते समय दिखाई संवेदनशीलता, लोगों की सराहना
भोपाल/नरसिंहपुर। विशेष संवाददाता - राजकुमार दुबे
नरसिंहपुर जिले में पुलिस का एक मानवीय चेहरा सामने आया है। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर बरमान ड्यूटी पर जा रहीं महिला यातायात थाना प्रभारी ममता तिवारी ने सड़क किनारे घायल अवस्था में पड़े एक व्यक्ति को देखकर तत्काल सहायता की और अपनी गाड़ी से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया।
यह घटना नेशनल हाईवे पर ग्राम कठोतिया के पास टाटा मोटर्स के समीप की है, जहां एक अज्ञात व्यक्ति खून से लथपथ सड़क पर तड़पता मिला। राहगीरों की भीड़ तो लगी थी, पर कोई सहायता के लिए आगे नहीं आया। ऐसे में ममता तिवारी ने बिना देर किए घायल को अपनी सरकारी गाड़ी में बैठाया और जिला अस्पताल लेकर पहुंचीं।
ममता तिवारी ने बताया कि घायल व्यक्ति के सिर में गंभीर चोटें थीं और वह अचेत अवस्था में था। प्राथमिक अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी थी। अभी तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन समय पर अस्पताल पहुंचाने से उसकी जान बच सकी।
स्थानीय लोगों और अस्पताल स्टाफ ने ममता तिवारी की इस तत्परता और मानवता के जज्बे की जमकर सराहना की है। खाकी वर्दी में मौजूद इस संवेदनशीलता ने एक बार फिर साबित कर दिया कि पुलिस सिर्फ कानून की रक्षक ही नहीं, जरूरत पड़ने पर जीवन की रक्षक भी होती है।