हिताची कैश कंपनी से लूट की झूठी कहानी का हुआ पर्दाफाश, महिला कर्मी सहित चार गिरफ्तार!
सारण (बिहार): तरैया थाना क्षेत्र के छपिया गांव में हिताची कैश मैनेजमेंट कंपनी की महिला कर्मी द्वारा दर्ज कराई गई 15 लाख 80 हजार रुपये की लूट की घटना की सच्चाई कुछ और ही निकली। पुलिस ने महज छह घंटे के भीतर इस कथित लूटकांड की गुत्थी सुलझाते हुए इसे गबन का मामला पाया और इसमें शामिल महिला कर्मी सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गबन की गई राशि में से 15 लाख 60 हजार रुपये भी बरामद कर लिए हैं।
घटना की शुरुआत तब हुई जब महिला कर्मी ने पुलिस को बताया कि वह कंपनी की नकदी लेकर बहरौली स्थित एटीएम में जमा कराने जा रही थी, तभी छपिया में दो मोटरसाइकिल सवार हथियारबंद अपराधियों ने उससे पैसे छीन लिए। मामले की जांच शुरू होते ही पुलिस को इसमें कई संदेहास्पद बिंदु नजर आए। पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देश पर गठित विशेष जांच टीम ने तकनीकी जांच और आसूचना के आधार पर पाया कि यह घटना सुनियोजित तरीके से की गई थी।
गहराई से की गई जांच में यह स्पष्ट हुआ कि महिला कर्मी ने अपने भसुर मनोज महतो, वाहन चालक राजु पासवान और एक अन्य परिजन के साथ मिलकर इस पूरी साजिश को अंजाम दिया था। गबन की गई नकदी मनोज महतो के ससुराल परसा थाना क्षेत्र के अंजनी मठिया गांव से बरामद की गई। गिरफ्तार सभी अभियुक्तों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त वाहन और चार मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। मामले में आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।
पुलिस अधीक्षक सारण ने कहा कि किसी भी आपराधिक घटना को गंभीरता से लेकर त्वरित कार्रवाई की जा रही है, ताकि अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलाई जा सके। सारण पुलिस हमेशा जनता की सेवा में तत्पर है।