जाकीर कुरैसी हत्याकांड: अब तक चार अभियुक्त गिरफ्तार, शेष की तलाश में छापेमारी जारी!
/// जगत दर्शन न्यूज
यह मामला 11 मई 2025 को दो पक्षों के बीच हुए विवाद से जुड़ा है, जिसमें लाठी-डंडे से हमले में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस मामले में नेहाल कुरैसी के फर्द बयान के आधार पर नगर थाना कांड संख्या 250/25, दिनांक 12.05.25 को विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।
पूर्व में SIT द्वारा की गई कार्रवाई में दो नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा चुकी थी। वहीं, आज 15 मई को दो और अप्राथमिकी अभियुक्त—सागर कुमार (पिता: राजू चौधरी, निवासी मोहन नगर) और सन्नी कुमार (पिता: बचुली प्रसाद, निवासी मौन चौक)—को गिरफ्तार किया गया है। दोनों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
पुलिस ने बताया कि इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है और दोषियों को स्पीडी ट्रायल के तहत शीघ्र सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।