7 माह के शिशु की हत्या के आरोप में पिता गिरफ्तार!
छपरा (सारण), 15 मई 2025:
सारण जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक पिता ने अपने सात माह के मासूम बेटे की कथित तौर पर पिटाई कर और गला दबाकर हत्या कर दी। इस संबंध में मृत शिशु की मां के आवेदन पर जलालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना 14 मई को हुई थी। थाना कांड संख्या 87/25, धारा 103(1) भा.दं.सं. के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए सीओ और एफएसएल टीम की उपस्थिति में शिशु के शव का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल, छपरा भेजा है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय, सारण द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि घटना की गहन जांच की जा रही है।