सिसवन में बीस सूत्री समिति की पहली बैठक, जनसमस्याओं पर उठे सवाल!
बैठक के दौरान समिति के सदस्यों ने प्रखंड क्षेत्र की कई गंभीर समस्याओं को उठाया। सदस्यों ने नल-जल योजना में अनियमितता, बिजली की अस्थिर आपूर्ति, चैनपुर बाजार स्थित पानी टंकी के पास गंदगी व कचरा प्रबंधन की खराब स्थिति, कृषि से जुड़ी परेशानियाँ, बैंकों द्वारा कृषि ऋण पर अवैध कमीशन वसूली और स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली जैसे मुद्दों पर नाराजगी जताई।
समिति द्वारा उठाए गए प्रश्नों पर संबंधित विभागों के अधिकारियों ने अपना पक्ष रखते हुए शीघ्र सुधार का आश्वासन दिया। अधिकारियों ने कहा कि इन समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।
बैठक की अध्यक्षता बीडीओ राजेश कुमार ने की। इस मौके पर सत्येंद्र भारती, पप्पू पटेल, बंटी कुमार, गुप्ता, संजीव समेत बीस सूत्री समिति के कई सदस्य मौजूद रहे। बैठक में सदस्यों ने समिति को और अधिक प्रभावशाली बनाने तथा जनहित के मुद्दों को मजबूती से उठाने का संकल्प लिया।