रामघाट पर अटल घाट का सांसद ने किया निरीक्षण, सीढ़ी व फुटपाथ निर्माण का दिया निर्देश!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने गुरुवार की देर शाम माँझी के रामघाट पर नमामि गंगे परियोजना के तहत निर्माणरत अटल घाट का निरीक्षण किया तथा मौके पर मौजूद अभियन्ता एवम संवेदक को घाट से नीचे पानी की सतह तक पक्का सीढ़ी बनाने के साथ साथ फुटपाथ को बहोरन सिंह के टोला स्थित रामजानकी मन्दिर तक जोड़ने का निर्देश दिया। इससे पहले रामघाट पहुँचे सांसद ने स्थानीय हनुमान गढ़ी मन्दिर परिसर में पूजा अर्चना की। निरीक्षण के क्रम में सांसद ने अटल घाट पर बन रहे अटल स्मृति भवन,चेंजिंग रूम,पुलिस चौकी कक्ष,शौचालय,फुटपाथ तथा पार्क व स्ट्रीट लाइट आदि का विधिवत मुआयना किया तथा जानकारी ली। इसी क्रम में उन्होंने अभियन्ता,संवेदक एवम स्थानीय लोगों से बातचीत करके घाट से नीचे सरयु के पानी तक स्नानार्थियों के पहुँचने के लिए प्रत्येक पहलुओं पर विचार विमर्श किया तथा घाट को और अधिक सुगम बनाने की सलाह दी। सांसद ने बहोरन सिंह के टोला के सामने वर्ष 1908 में निर्मित रामजानकी मन्दिर को फुटपाथ से जोड़ने तथा उसे भब्य एवम आकर्षक बनाने का संकल्प ब्यक्त किया। सांसद ने रेल पुल की सुरक्षा हेतु बनाये जा रहे बोल्डर पीचिंग वाले बांध को भी श्रद्धालुओं के लिहाज से सुगम बनाने की बात कही।
निरीक्षण के दौरान अभियन्ता व संवेदक के अलावा बीडीओ रंजीत सिंह, संत रामप्रिय दास, हेम नारायण सिंह, गुड्डू सिंह, अमरजीत सिंह, प्रो शिवाजी सिंह, मकेश्वर सिंह, मनोज प्रसाद, रंजन शर्मा, अमरनाथ तिवारी, नागेन्द्र ठाकुर, राजनाथ ठाकुर तथा अंकित सिंह राणा समेत दर्जनों कार्यकर्ता आदि मौजूद थे।