रामघाट की घेराबंदी बनी समस्या, श्रद्धालु अब कहाँ करें स्नान?
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: माँझी रेलपुल के गाइड बांध के निर्माण में आई तेजी के बाद संवेदक द्वारा स्थानीय रामघाट की घेराबंदी का काम भी तेज कर दिया गया है। रामघाट की घेराबंदी कर दिए जाने से रामघाट पर स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं की परेशानी बढ़ गई हैं। घेराबंदी के काम में लगे मजदूरों ने बताया कि अब श्रद्धालु रामघाट पर स्नान नही कर सकेंगे। मजदूरों ने बताया कि रामघाट पर बोल्डर पीचिंग का कार्य किये जाने के कारण नदी के किनारे वाले रामघाट की बेरिकेटिंग करके उसपर मिट्टी डालने का कार्य शुरू हो गया है। और जल्द ही रामघाट को बांध से पूरी तरह घेर दिया जाएगा। बताते चलें कि एक तरफ रेलपुल का बांध तथा दूसरी तरफ निर्माणरत अटल घाट की वजह से नमामि गंगे परियोजना के संवेदक द्वारा लगभग ढाई सौ मीटर की दूरी तक घाट की घेराबंदी कर दी गई है जिस वजह से अब श्रद्धालुओं को सरयु नदी में स्नान के लिए बहोरन सिंह के टोला स्थित घाट पर जाना पड़ेगा। उधर स्थानीय लोगों ने बताया कि निर्माणरत अटल घाट के निचले भाग से सटे गहरे पानी में उतरने के लिए सीढ़ी आदि की ब्यवस्था नहीं किये जाने के कारण अटल घाट पर सिर्फ बाढ़ के दिनों में ही स्नान कर सकेंगे बाकी के नौ महीने श्रद्धालुओं को अटल घाट से पुरब स्थित बहोरन सिंह के टोला घाट पर स्नान ही एकमात्र विकल्प शेष है। संवेदक द्वारारामघाट की घेराबंदी कर दिए जाने से फिलहाल श्रद्धालुओं की परेशानी बढ़ गई हैं।