स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का भव्य स्वागत, राणा प्रताप सिंह ने दिखाया चुनावी ताकत का दम!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का पटना से सीवान जाते समय मांझी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी राणा प्रताप सिंह उर्फ डबल्यू सिंह द्वारा दाउदपुर बाजार में भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान उनके सैकड़ों समर्थक मौजूद थे जिन्होंने गर्मजोशी से मंत्री का अभिनंदन किया।
कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि एक बार फिर बिहार में एनडीए गठबंधन की सरकार बनने जा रही है, क्योंकि जनता अब परिवारवाद की राजनीति को स्वीकार नहीं कर रही है।
इस अवसर पर भाजपा नेता राणा प्रताप सिंह उर्फ डबल्यू सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें हर समुदाय के लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा, "यदि मुझे इस बार पार्टी का टिकट मिलता है तो जनता ही मुझे जीताने के लिए दिन-रात एक कर देगी।"
कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य लोग और बड़ी संख्या में समर्थक उपस्थित थे, जिससे राणा प्रताप सिंह की मजबूत जनसमर्थन की झलक स्पष्ट रूप से दिखाई दी।