हसनपुरा में बीस सूत्री समिति की बैठक, योजनाओं की प्रगति की हुई समीक्षा!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): हसनपुरा प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक प्रखंड स्तर के अधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता बीस सूत्री समिति के अध्यक्ष ने की, जबकि विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति, विकास कार्यों की स्थिति और आम जनता से जुड़ी समस्याओं के समाधान पर चर्चा की गई। अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे योजनाओं को तय समय सीमा के भीतर गुणवत्ता के साथ पूरा करें ताकि इसका लाभ आम जनता को मिल सके।
बैठक में विशेष रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना, नल-जल योजना, शौचालय निर्माण, मनरेगा कार्यों, कृषि योजनाओं और पेंशन योजनाओं की समीक्षा की गई। साथ ही यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि योजनाओं का लाभ वास्तविक लाभुकों तक पारदर्शिता के साथ पहुंचे।
बैठक के अंत में अध्यक्ष ने अधिकारियों को जनता के प्रति संवेदनशील रहते हुए कार्य करने और योजनाओं में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने की सख्त हिदायत दी।