सिसवन के पिपरा में श्री प्राण प्रतिष्ठा हनुमत महायज्ञ का आयोजन, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के रामगढ़ पंचायत अंतर्गत पिपरा गांव में नवनिर्मित मंदिर में मंगलवार को श्री प्राण प्रतिष्ठा हनुमत महायज्ञ का भव्य आयोजन किया गया। इस धार्मिक अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और पूरे गांव का वातावरण भक्तिमय हो गया।
महायज्ञ के दौरान कथा वाचिका ने हनुमान जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए श्रद्धालुओं को सत्य, न्याय और धर्म के मार्ग पर चलने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि हनुमान जी की पूजा से जीवन में साहस, शक्ति और शांति का संचार होता है। विशेष रूप से मंगलवार को उनकी आराधना करने से भक्तों को विशेष फल की प्राप्ति होती है।
कथा वाचन के दौरान श्रद्धालुओं ने भाव-विभोर होकर भक्ति रस में डूबते हुए हनुमान जी की महिमा का श्रवण किया। पूजा-अर्चना के साथ यज्ञ अनुष्ठान में श्रद्धालुओं ने आहुति दी। इस अवसर पर भजन-कीर्तन और अन्य धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया, जिससे पूरा क्षेत्र धार्मिक उत्सव में डूबा रहा।
स्थानीय लोगों ने इस आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भागीदारी निभाई और श्रद्धालुओं की सुविधा का भी विशेष ध्यान रखा गया।