वीर कुंवर सिंह संस्थान, पटना इकाई ने मनाई पृथ्वीराज चौहान जयंती
पटना, 16 मई 2025
वीर कुंवर सिंह संस्थान की पटना इकाई ने शुक्रवार को अंतिम हिंदू सम्राट कहे जाने वाले पृथ्वीराज चौहान की जन्म-जयंती श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के पटना महानगर अध्यक्ष जयंत सिंह ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पृथ्वीराज चौहान अदम्य साहस और राष्ट्र गौरव के प्रतीक थे; उन्होंने अपने जीवनकाल में अनेक प्रतापी योद्धाओं को परास्त किया और इतिहास में वर्णित 17 युद्धों में मोहम्मद गौरी को पराजित कर हिंदू प्रतिरोध की अमिट कहानी रची।
जयंत सिंह ने उपस्थित युवाओं से आग्रह किया कि वे पृथ्वीराज चौहान की तरह स्वाभिमान, शौर्य और कर्तव्यनिष्ठा को अपने जीवन का पथ-प्रदर्शक बनाएं। उन्होंने कहा कि ऐसे महापुरुषों की गाथा हमें यह सिखाती है कि विपरीत परिस्थितियों में भी साहस और संगठन से विजय हासिल की जा सकती है।
समारोह में महासचिव अभिषेक सिंह बिन्नी, गोविंद सिंह, अनुराग सिंह, डब्लू सिंह, विश्वास सिंह, दीपक सिंह, महिला अध्यक्ष कंचन सिंह सहित संस्थान के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित हुए। सभी ने सामूहिक रूप से पृथ्वीराज चौहान के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया और राष्ट्र-निर्माण में उनके योगदान को स्मरण किया।
कार्यक्रम का उद्देश्य नई पीढ़ी में ऐतिहासिक चेतना जागृत करना और वीर पुरुषों के आदर्शों को जीवन में आत्मसात करना था। आयोजन के अंत में राष्ट्र गीत की गूंज और “जय पृथ्वीराज” के उद्गोष के बीच प्रतिभागियों ने देशहित और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण का संकल्प लिया।