भूमि सुपोषण अभियान के तहत कुष्ठ आश्रम कात्रेनगर में भूमि पूजन सम्पन्न!
कात्रेनगर, चांपा में आज "भूमि सुपोषण एवं संरक्षण अनवरत जन अभियान" के अंतर्गत कुष्ठ आश्रम में एक प्रेरणादायी भूमि पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य भूमि माता के प्रति आभार प्रकट करना, मृदा की उर्वरता को बनाए रखना और जैविक व प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देना रहा। परंपरागत विधियों के साथ पंचगव्य अर्पण और जैविक पूजन के माध्यम से भूमि का शुद्धिकरण किया गया।
इस अवसर पर श्री रामप्रकाश केशरवानी, प्रदेश कोषाध्यक्ष सहकार भारती, श्री घनश्याम तिवारी, प्रदेश संयोजक पैक्स प्रकोष्ठ, श्री अजय सराफ, श्री महादेव नेताम (जिला पंचायत सदस्य, सोनडीह), श्री नरेंद्र जायसवाल (जिला अध्यक्ष, भारतीय किसान संघ), आर. पी. पटेल, नरोत्तम भैया सहित कई गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की।
वक्ताओं ने स्वदेशी उत्पादों के उपयोग पर बल देते हुए विशेष रूप से नैनो यूरिया और डीएपी जैसे भारतीय तकनीक से बने उर्वरकों के उपयोग की आवश्यकता पर प्रकाश डाला, जिससे भूमि की उर्वरता बनी रहे और किसानों पर आर्थिक बोझ भी न बढ़े।
इस आयोजन ने न केवल एक धार्मिक परंपरा को जीवंत किया, बल्कि वैज्ञानिक, सांस्कृतिक और स्वदेशी सोच से जुड़ी खेती-किसानी को नया दृष्टिकोण भी दिया। ग्रामीणों, युवाओं और कृषकों ने भूमि को मां मानते हुए उसके संरक्षण और जैविक खेती के संकल्प के साथ कार्यक्रम से प्रेरणा ली।