छपरा में बनेगा आधुनिक बस स्टैंड, 19.72 करोड़ की लागत से होगा निर्माण!
सारण (बिहार): जिला परिषद सारण द्वारा करिंगा पंचायत के रतनपुरा मौजा में लगभग 5 एकड़ भूमि पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त एक नए बस स्टैंड का निर्माण कराया जाएगा। इस परियोजना पर कुल 19.72 करोड़ रुपये की लागत आएगी, जिसे जिला प्रशासन द्वारा प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।
जिलाधिकारी श्री अमन समीर की देखरेख में प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। यह बस स्टैंड विश्वस्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित होगा और यहां से अंतरराज्यीय व अंतरजिला बसों का संचालन किया जाएगा।
इस परियोजना के पूरा होने के बाद छपरा शहर को एक व्यवस्थित और उच्चस्तरीय यातायात केंद्र मिलेगा, जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधा के साथ साथ शहर में यातायात व्यवस्था को भी नया आयाम मिलेगा।