जिला पदाधिकारी ने किया डीआरसीसी सिवान का औचक निरीक्षण, योजनाओं की समीक्षा कर दिए निर्देश!
बैठक में उप विकास आयुक्त सिवान, जिला योजना पदाधिकारी, डीआरसीसी के प्रबंधक, सहायक प्रबंधक एवं सुपरवाइजर उपस्थित रहे। समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी ने बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता एवं कुशल युवा कार्यक्रम के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों और उनके निष्पादन की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की।
उन्होंने निर्देश दिया कि लक्ष्यों के अनुरूप आवेदन प्राप्त किए जाएं ताकि योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक पात्र युवाओं तक पहुँच सके। साथ ही, डॉ. भीमराव अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत लगाए जा रहे विशेष विकास शिविरों में प्राप्त आवेदनों के निष्पादन हेतु प्रखंड कल्याण पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर कार्य शीघ्र पूरा कर Portal पर अपडेट करने का निर्देश भी दिया गया।
जिला पदाधिकारी ने पारदर्शिता और कार्य की गति को बनाए रखने पर विशेष जोर दिया तथा संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए कहा।