मजदूर की आकस्मिक मौत पर परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़!
/// जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार), 15 मई 2025 (बृहस्पतिवार):
सिसवन प्रखंड के चैनपुर गांव में गुरुवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जहाँ 35 वर्षीय मजदूर जितेंद्र चौहान की अचानक मौत हो गई। उनकी मौत से पूरा परिवार गहरे सदमे में है। मृतक के दो नाबालिग बेटे और चार बेटियाँ अनाथ हो गए हैं। पत्नी मंजू देवी पर अब पूरे परिवार के भरण-पोषण की जिम्मेदारी आ पड़ी है।
जितेंद्र चौहान ने बचपन में ही अपने पिता को खो दिया था। इसके बाद उनकी माँ ने परिवार के ही एक सदस्य से पुनर्विवाह किया था। लेकिन जीवन भर संघर्ष करने वाले जितेंद्र की मौत पर उनके सौतेले पिता और अन्य परिजनों ने संवेदना तक प्रकट नहीं की, यहां तक कि अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हुए।
ऐसे वक्त में गांव के स्थानीय लोगों ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए एकजुट होकर जितेंद्र चौहान के शव का अंतिम संस्कार किया। बताया गया कि मृतक की पत्नी और बच्चे पूरी रात शव के पास विलाप करते रहे।
गांव में इस घटना को लेकर शोक और आक्रोश दोनों का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को त्वरित सहायता एवं मुआवजा दिलाने की मांग की है।