बीकेबी प्रतिभा सम्मान समारोह में मैट्रिक व इंटर के मेधावी छात्र-छात्राएं हुए सम्मानित!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सारण जिले के माँझी प्रखंड स्थित ताजपुर फुलवरिया के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान बीकेबी क्लासेस में सोमवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दर्जनों छात्र-छात्राओं को मोमेंटो व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के संस्थापक शिक्षक बी.के. भारतीय द्वारा अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित करने के साथ हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा संघ के प्रवक्ता मनोज कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को नैतिकता व गुणों को अपने जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर प्रो. जनार्दन सिंह ने छात्रों को देश की प्रगति में सहभागी बनने तथा लक्ष्य निर्धारण कर मेहनत से आगे बढ़ने का सूत्र बताया। संस्थान की पूर्व छात्रा और वर्तमान में एम्स भुवनेश्वर में अध्ययनरत पूनम कुमारी ने अनुशासन और निरंतरता के महत्व को साझा करते हुए विद्यार्थियों को अनुशासित रहकर पढ़ाई करने की सलाह दी।शिक्षक वीर बहादुर यादव, अरुण सिंह, शिवनाथ यादव और पंडित धनंजय दुबे ने विद्यार्थियों को जीवन में संघर्षशील बने रहने की प्रेरणा दी और उनका हौसला बढ़ाया।
कार्यक्रम के दौरान इंटरमीडिएट वर्ग से सम्मानित छात्र-छात्राएं प्रीति कुमारी, फिजा यासमिन, राजीव कुमार, आदित्य कुमार सिंह, प्रीतम कुमार गुप्ता, अभिषेक कुमार यादव, अनुष्का सिंह, मुन्नी कुमारी, रेशमी कुमारी, मुस्कान कुमारी और रोशनी कुमारी हैं। वहीं, मैट्रिक वर्ग से आकाश कुमार, प्रियांशु सिंह, बिट्टू कुमार यादव, आदर्श कुमार सिंह, आकाश यादव, पियूष कुमार, ममता कुमारी और अविनिका कुमारी को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व उप सरपंच सूर्य प्रसाद सिंह ने की तथा मंच संचालन बी.के. भारतीय ने किया। इस अवसर पर शिक्षक राहुल कुमार, स्वीटी कुमारी, पिंकी कुमारी, नीतू कुमारी सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं व अभिभावक उपस्थित रहे। बीकेबी क्लासेस द्वारा आयोजित यह समारोह न केवल विद्यार्थियों को सम्मानित करने का माध्यम बना, बल्कि उन्हें आगे की चुनौतियों के लिए प्रोत्साहित करने का प्रेरणादायी मंच भी सिद्ध हुआ।