48 घंटे में सारण पुलिस की बड़ी सफलता: कैश वैन से 70 लाख की चोरी का खुलासा, तीन गिरफ्तार, पूरी राशि बरामद!
सारण (बिहार): सारण जिले में पुलिस ने 48 घंटे के अंदर 70 लाख रुपये की चोरी का बड़ा खुलासा करते हुए हिटलाची कैश मैनेजमेंट कंपनी की वैन से जुड़े कांड में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चोरी की गई पूरी राशि बरामद कर ली है। यह कार्रवाई नगर थाना क्षेत्र में 9 मई को हुई वारदात के संबंध में की गई।
गौरतलब है कि हिटलाची कैश वैन से 70 लाख रुपये चोरी होने की घटना ने जिले में सनसनी फैला दी थी। नगर थाना में दर्ज कांड संख्या 248/25 के तहत एसपी सारण के निर्देश पर एक विशेष SIT टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी अनुसंधान और गुप्त सूचना के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया।
गिरफ्तार आरोपियों में दो कैश वैन गार्ड और एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं। इनकी पहचान रंजीत कुमार साह (बरबकिया, मढ़ौरा), संत कुमार सिंह (फुलकुंवर, मुफस्सिल) और कृष्णा कुमार (कठहरी बाग, नगर थाना) के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से 70 लाख नकद, चार मोबाइल, एक मोटरसाइकिल, हेलमेट, डुप्लीकेट चाबी और वारदात के समय पहना गया कपड़ा बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक सारण ने सफलता पर टीम में शामिल पुलिस अधिकारियों और कर्मियों की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित करने की घोषणा की है। इस कार्रवाई में नगर थाना, अन्य थानों के कर्मी और जिला आसूचना इकाई की अहम भूमिका रही।