जमीन और आपसी विवादों ने ली हिंसक रूप, तीन गांवों में मारपीट की अलग-अलग घटनाओं में छह लोग घायल!
सिसवन व चैनपुर थाना क्षेत्रों में हुई मारपीट की घटनाओं से दहशत, घायलों का सिसवन रेफरल अस्पताल में चल रहा है इलाज!
सिवान (बिहार): जिले के सिसवन अनुमंडल क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में शनिवार को आपसी विवादों और जमीन के झगड़ों ने हिंसक रूप धारण कर लिया। चैनपुर और सिसवन थाना क्षेत्रों में तीन अलग-अलग घटनाओं में कुल छह लोग घायल हो गए, जिनमें चार महिलाएं शामिल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए सिसवन रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां प्राथमिक उपचार के बाद कुछ की हालत स्थिर बताई जा रही है।
रामगढ़ गांव में पति-पत्नी को पीटा
चैनपुर ओपी क्षेत्र के रामगढ़ गांव में शनिवार को आपसी कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया। मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासी लालमोहर बांसफोर के पुत्र बुटुर बांसफोर और उनकी पत्नी उर्मिला देवी को विवाद के दौरान पीटा गया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने बताया कि विवाद का कारण पारिवारिक रंजिश था, जो लंबे समय से चल रही थी। दोनों घायलों को आनन-फानन में सिसवन रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के बाद उनकी स्थिति में सुधार है।
नोनियापट्टी में जमीन विवाद बना मारपीट का कारण
सिसवन थाना क्षेत्र के नोनियापट्टी गांव में जमीन विवाद ने उग्र रूप ले लिया। स्थानीय निवासी बाबू अली की पत्नी सव्या खातून और शौकत अली की पत्नी सोनी बीवी आपस में उलझ गईं। आरोप है कि पहले दोनों परिवारों में जमीन की सीमा को लेकर बहस हुई, जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई।
घटना में दोनों महिलाओं को चोटें आईं, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से सिसवन रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया। स्वास्थ्य कर्मियों के अनुसार दोनों की स्थिति खतरे से बाहर है।
नगई और उबधी बखरी में भी हिंसा
एक अन्य घटना चैनपुर थाना क्षेत्र के नगई गांव से सामने आई है, जहां किसी आपसी विवाद में ढोलन महतो का पुत्र धर्मेंद्र महतो घायल हो गया। वहीं, सिसवन थाना क्षेत्र के उबधी बखरी गांव में मंटू यादव की पत्नी पूनम देवी को मारपीट में गंभीर चोटें आईं।
इन दोनों घटनाओं की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस हरकत में आई और घटनास्थलों पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस और प्रशासन सतर्क, जांच जारी
सभी घटनाओं की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने शनिवार को दी। पुलिस ने घायलों के बयान के आधार पर जांच प्रारंभ कर दी है। स्थानीय प्रशासन ने विवादों को लेकर लोगों से संयम बरतने की अपील की है।
जनता में डर और रोष
लगातार हो रही मारपीट की घटनाओं से आमजन में भय का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से गांवों में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।