सारण में मानव तस्करी का खुलासा: 16 नाबालिग लड़कियाँ मुक्त, दो तस्कर गिरफ्तार!
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर महिला थाना और अन्य टीमों ने की छापेमारी, अब तक 53 नाबालिग लड़कियाँ रेस्क्यू!
सारण (बिहार): सारण जिले में नाबालिग लड़कियों के शोषण और मानव तस्करी के मामलों पर सख्त रुख अपनाते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। शुक्रवार को महिला थाना की टीम ने दरियापुर थाना क्षेत्र में विशेष छापेमारी अभियान चलाकर 16 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया और इस काले धंधे को संचालित करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
इस कार्रवाई की शुरुआत राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पत्र के आधार पर हुई, जिसमें इलाके में मानव तस्करी और बाल शोषण की आशंका जताई गई थी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर महिला थाना की टीम ने तत्काल एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया।
रेस्क्यू की गई लड़कियाँ और गिरफ़्तार आरोपी
छापेमारी के दौरान नेपाल (03 लड़कियाँ), पश्चिम बंगाल (11 लड़कियाँ), और झारखंड (01 लड़की) की कुल 16 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया गया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान धीरज कुमार राय (पिता–रोज़न राय, थाना–चुड़ली लोहिया, जिला–सारण) और बाबूलाल साह (पिता–मोहमद साह, थाना–बनियापुर, जिला–सारण) के रूप में हुई है। इन दोनों पर लंबे समय से मानव तस्करी और नाबालिगों के शोषण का आरोप था।
अब तक 53 लड़कियाँ मुक्त, 17 आरोपी जेल में
जनवरी 2025 से चलाए जा रहे इस विशेष अभियान के तहत अब तक कुल 53 नाबालिग लड़कियों को विभिन्न स्थानों से मुक्त कराया गया है। साथ ही इस पूरे अभियान के दौरान कुल 17 अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।
छापेमारी टीम में शामिल अधिकारी
इस विशेष छापेमारी दल में महिला थाना, बनियापुर थाना, सहाजितपुर थाना, जनता बाजार थाना के पुलिसकर्मी और मिशन ‘मुक्ति’ तथा चाइल्ड लाइन छपरा के सदस्य शामिल रहे। इन सभी ने समन्वय और तत्परता से कार्य करते हुए इस संवेदनशील मामले में त्वरित कार्रवाई की।
जनता से सहयोग की अपील
सारण पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि कहीं भी उन्हें बाल शोषण या मानव तस्करी की आशंका हो तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि ऐसे मामलों में कठोरतम कार्रवाई की जाएगी और पीड़ितों को हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी।