सीवान-सिसवन मुख्य मार्ग पर बाइक दुर्घटना, पीएसआई समेत दो घायल!
तेज रफ्तार व असंतुलित बाइक के कारण हादसा, दोनों का सिसवन रेफरल अस्पताल में इलाज
सिवान (बिहार): सिसवन थाना क्षेत्र के सीवान-सिसवन मुख्य मार्ग पर शनिवार को एक बाइक दुर्घटना में पुलिस अवर निरीक्षक (पीएसआई) कौशल कुमार और भागर गांव के चौकीदार राजेश कुमार पासवान घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब दोनों किसी सरकारी कार्य से बाइक से जा रहे थे।
स्थानीय लोगों के अनुसार बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई, जिससे दोनों सड़क पर गिर पड़े और उन्हें गंभीर चोटें आईं। दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों की मदद से दोनों घायलों को सिसवन रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा उनका प्राथमिक उपचार किया गया।
पीएसआई व चौकीदार की हालत स्थिर
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दोनों घायल खतरे से बाहर हैं, हालांकि शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं। घटना की जानकारी मिलते ही थाना के अन्य अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और हालचाल जाना।
पुलिस कर्मियों में चिंता
इस हादसे के बाद पुलिस महकमे में भी चिंता का माहौल है। सहयोगी कर्मियों ने जल्द स्वस्थ होने की कामना की है और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर सख्ती की आवश्यकता जताई है।
स्थानीय लोगों की अपील
स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से मुख्य मार्गों पर गति नियंत्रण और सुरक्षा संकेतक लगाने की मांग की है, ताकि ऐसे हादसों से बचा जा सके।