लखनऊ में योगकुलम द्वारा मानसिक शांति एवं श्रद्धांजलि सत्र का हुआ आयोजन!
लखनऊ/प्रेरणा बुड़ाकोटी: हाल ही में जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि देने और समाज में मानसिक शांति का संदेश फैलाने के उद्देश्य से योग संस्थान योगकुलम द्वारा शनिवार, 3 मई को एक विशेष 'Mental Healing & Peace Session' का आयोजन किया गया। यह सत्र लखनऊ स्थित योगकुलम केंद्र में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का संचालन संस्थान के सह-संस्थापक श्री शिखर मल्होत्रा (Co-founder, Indikulam) द्वारा किया गया, जिन्होंने प्रतिभागियों को ध्यान, ऊर्जा हीलिंग, नाम-जप और सामूहिक प्रार्थना के माध्यम से आंतरिक शांति का अनुभव कराया। इस सत्र में मानसिक और आत्मिक संतुलन को बढ़ावा देने के लिए विशेष ध्यान तकनीकों और सकारात्मक ऊर्जा के प्रवाह पर केंद्रित गतिविधियाँ करवाई गईं।
इस अवसर पर कई प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षक, और नागरिक उपस्थित रहे, जिनमें अमृता गुप्ता, विकास सिंह, अभय शुक्ला, सर्वेश मिश्रा, सर्वेश सिंह, भावना, पूजा शास्त्री, अंजली सिंह, निधि, अमन जी प्रमुख हैं। सभी ने इस भावनात्मक सत्र में सक्रिय भागीदारी निभाते हुए न केवल दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की, बल्कि समाज में सद्भाव, सहानुभूति और एकता के संदेश को आगे बढ़ाने का संकल्प भी लिया।
इस आयोजन को प्रतिभागियों ने अत्यंत सकारात्मक और प्रभावशाली अनुभव बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे सत्र न केवल आंतरिक शांति प्रदान करते हैं, बल्कि सामाजिक स्तर पर भी सामूहिक चेतना और मानवीय संवेदनाओं को जागृत करते हैं।
योगकुलम द्वारा इस तरह की पहल भविष्य में भी जारी रखने की घोषणा की गई है, ताकि समाज में मानसिक स्वास्थ्य और अध्यात्मिक संतुलन को बढ़ावा दिया जा सके।