पारिवारिक विवाद में महिला की हत्या, देवरानी-जेठानी पर आरोप!
सारण (बिहार): गड़खा थाना क्षेत्र के मोहम्मद मंगल टोला गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान रंजू देवी (पत्नी दिनेश राय) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, 2 मार्च की रात रंजू देवी की गला दबाकर हत्या कर दी गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हत्या का आरोप मृतका की देवरानी और जेठानी पर है, जिन्होंने कथित रूप से गले में फंदा लगाकर उसे मार डाला।
सूचना मिलने के बाद गड़खा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की। शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया है। गड़खा थाना द्वारा घटना से जुड़ी सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि पीड़ित पक्ष की ओर से प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने एवं आवश्यक कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है।