///जगत दर्शन न्यूज
हरिद्वार (उत्तराखंड): हरिद्वार पुलिस ने ईमानदारी और नागरिक कर्तव्य का उत्कृष्ट उदाहरण पेश करने वाले रिक्शा चालक शिव सागर शाह को सम्मानित किया है। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने पुलिस कार्यालय में उन्हें फूलों की माला पहनाकर और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
शिव सागर शाह ने पंजाब से आए एक यात्री का गहनों, मोबाइल और नगदी से भरा बैग सकुशल उसके मालिक तक पहुँचाकर ईमानदारी का परिचय दिया। उन्होंने यह कार्य हरिद्वार पुलिस की मदद से संपन्न किया, जो आम नागरिकों के लिए प्रेरणादायक बन गया।
सम्मान समारोह के दौरान एसएसपी डोबाल ने शिव सागर की पीठ थपथपाते हुए कहा कि इस तरह की ईमानदार पहलें समाज में भरोसा कायम रखने का कार्य करती हैं। उन्होंने शिव सागर को इसी तरह यात्रियों की मदद करते रहने के लिए प्रेरित किया।
पुरस्कार पाकर शिव सागर शाह ने हरिद्वार पुलिस का आभार जताते हुए कहा, “खोए हुए सामान को उसके मालिक तक पहुँचाना हर सभ्य नागरिक का फर्ज होता है।”
हरिद्वार पुलिस की यह पहल न केवल ईमानदारी को सलाम है, बल्कि समाज को सकारात्मक दिशा देने की ओर एक कदम भी है।