संकीर्तन के सुरों में बहा भक्ति का भाव!
प्रेरणा बुड़ाकोटी, लखनऊ 17 मई 2025
योगकुलम परिवार द्वारा आयोजित कीर्तन संध्या एवं सत्संग का भव्य आयोजन शनिवार को श्री करुणा निधान मंदिर, लखनऊ में भक्तिभाव और आध्यात्मिक उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।
इस संगीतमय संध्या में श्री शिखर मेहरोत्रा की मधुर वाणी से हरिनाम संकीर्तन की गूंज ने श्रद्धालुओं को भक्ति के सागर में डुबो दिया। भजन-कीर्तन के मधुर स्वर, ताल और भक्ति की लहरों ने वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा और आत्मिक शांति से भर दिया।
कार्यक्रम के सफल संचालन में रेखा, सौम्या, शुभम, सर्वेश सहित अन्य सहयोगियों का विशेष योगदान रहा, जिनके समर्पण से यह संध्या स्मरणीय बन सकी।
कार्यक्रम के समापन पर सभी भक्तों ने एक-दूसरे को धन्यवाद देते हुए उज्जवल भविष्य और भक्ति पथ पर अग्रसर रहने की कामना के साथ संकीर्तन संध्या को विराम दिया।