सिसवन प्रखंड के नोनिया पट्टी सहित कई स्थानों पर विशेष शिविर का आयोजन!
सिवान (बिहार): डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत सिसवन प्रखंड के बघौना पंचायत स्थित नोनिया पट्टी गांव सहित प्रखंड के विभिन्न अनुसूचित जाति एवं जनजाति बहुल टोलों में शनिवार को विशेष शिविरों का आयोजन किया गया।
शिविरों का मुख्य उद्देश्य समाज के वंचित वर्गों तक सरकार की योजनाओं की जानकारी पहुंचाना और उनकी समस्याओं का मौके पर समाधान करना था। शिविर में लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, आयुष्मान भारत योजना, राशन कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन समेत कई कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।
शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं रखीं, जिनमें आवास, पेंशन, जाति प्रमाण पत्र, निबंधन व आयुष्मान कार्ड जैसी मांगें प्रमुख थीं। उपस्थित अधिकारियों ने उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए समाधान का आश्वासन दिया और कई मामलों में तत्काल आवश्यक कार्रवाई भी की।
इस अवसर पर प्रखंड के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे, जिन्होंने जन सहभागिता को सकारात्मक बताते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविर लोगों को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल हैं।