जीविका पशु सखी दीदियों को मिला पशु स्वास्थ्य किट, कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ!
सिवान (बिहार):– जिला पदाधिकारी, सिवान के दिशा-निर्देश में जीविका सिवान द्वारा पशु सखी किट वितरण सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. एहसानुल होंदा एवं जीविका जिला परियोजना प्रबंधक के संयुक्त तत्वावधान में दीप प्रज्वलन कर किया गया।
इस अवसर पर सिवान जिले के विभिन्न प्रखंडों से आईं जीविका की पशु सखी दीदियों को पशु स्वास्थ्य किट प्रदान की गई। किट में पशुओं की देखभाल हेतु आवश्यक उपकरण एवं दवाइयां शामिल थीं, जिससे ग्रामीण स्तर पर पशु चिकित्सा सेवाओं को सुदृढ़ किया जा सके।
कार्यक्रम के दौरान पशु सखी दीदियों को पशुओं की देखभाल, प्राथमिक उपचार और बीमारी की पहचान जैसे विषयों पर उन्मुखीकरण भी दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि यह पहल ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने और पशुपालन को टिकाऊ आय का साधन बनाने की दिशा में एक अहम कदम है।
इस मौके पर विभिन्न पदाधिकारियों एवं जीविका के कर्मियों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया और पशु सखी दीदियों के कार्यों की सराहना की।