सड़क किनारे लगी आग से हरे पेड़ जलकर राख, शॉर्ट सर्किट से मची अफरा-तफरी!
सारण (बिहार): सिसवन प्रखंड में रविवार को दो अलग-अलग स्थानों पर आगजनी की घटनाएं सामने आईं, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। पहली घटना सिसवन-मांझी मुख्य मार्ग पर निरखापुर गांव के पास हुई, जहां अज्ञात लोगों द्वारा सड़क किनारे आग लगा दी गई। इस आग में हरे-भरे पेड़ और पौधे जलकर राख हो गए।
प्रशासन द्वारा सड़क किनारे आग न लगाने की अपील बार-बार की जा रही है, बावजूद इसके ऐसी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि आग से पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचा है और इससे सड़क किनारे लगी हरियाली पूरी तरह खत्म हो गई है।
दूसरी घटना सिसवन के रामगढ़ गांव में हनुमान मंदिर के पास हुई, जहां बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। गनीमत रही कि आग पर समय रहते काबू पा लिया गया और कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। गौरतलब है कि रामगढ़ में पहले भी शॉर्ट सर्किट या ट्रांसफॉर्मर खराबी के चलते आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं।
स्थानीय निवासियों ने बिजली विभाग से नियमित जांच और समय पर रखरखाव की मांग की है, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।