गर्मी में प्यासे लोग, नल-जल योजना हुई फेल!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में भीषण गर्मी के बीच पीने के पानी की गंभीर समस्या खड़ी हो गई है। सरकार की बहुप्रचारित 'नल जल योजना' दम तोड़ती नजर आ रही है, जिससे लोगों को बूंद-बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि नल-जल योजना के तहत बनी जल टंकियों से महीनों से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। पाइपलाइन जगह-जगह टूटी पड़ी है, लेकिन मरम्मत की कोई पहल अब तक नहीं की गई है। खासकर ग्यासपुर पंचायत के निवासियों का कहना है कि पिछले एक साल से उनके वार्डों में पानी की सप्लाई पूरी तरह बंद है।
लोगों ने कई बार संबंधित अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन अब तक समस्या जस की तस बनी हुई है। गर्मी के इस मौसम में पानी के लिए भटकना आम बात हो गई है। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द नल जल योजना को दुरुस्त करने की मांग की है ताकि उन्हें मूलभूत सुविधा के लिए परेशान न होना पड़े।