न्यायालय में दर्ज मामलों के अभियोजन की हुई गहन समीक्षा!
छपरा, सारण | 17 मई, 2025
जिलाधिकारी श्री अमन समीर की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में न्यायालय में दर्ज वादों के अभियोजन की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में दर्ज एफआईआर के विरुद्ध दायर आरोप पत्रों, त्वरित विचारण (स्पीडी ट्रायल) से संबंधित वादों के निष्पादन की प्रगति की गहन समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि न्यायालय द्वारा निर्गत सभी वारंट की विधिवत तामिला सुनिश्चित कराई जाए तथा उसका साक्ष्य सहित प्रतिवेदन समय पर संकलित किया जाए। इसके लिए सभी संबंधित पुलिस पदाधिकारियों और कोर्ट नायब को समन्वय बनाकर कार्य करने को कहा गया।
अभियोजन प्रक्रिया में पारदर्शिता और समयबद्धता पर बल
न्यायालय में दर्ज मामलों की अद्यतन जानकारी और आंकड़े कोर्ट नायब के माध्यम से प्राप्त कर तिथि वार संकलन सुनिश्चित करने को कहा गया। इसके अलावा पुलिस द्वारा न्यायालय में प्रस्तुत किसी भी अभिलेख की जानकारी संबंधित केस के लोक अभियोजक को समय पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
आंकड़ों का सुव्यवस्थित संकलन आवश्यक
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अभियोजन की प्रभावी समीक्षा के लिए लोक अभियोजक प्रपत्र-1 और 2 तथा पुलिस प्रपत्र-3, 4 और 5 में आवश्यक आंकड़े संकलित कर जिला विधि शाखा को उपलब्ध कराएं। इन आंकड़ों के आधार पर लंबित मामलों की समीक्षा की जाएगी।
समन्वय बैठक का आयोजन
विधि शाखा प्रभारी को निर्देशित किया गया कि वे पुलिस उपाधीक्षक (अभियोजन) एवं सभी कोर्ट नायब के साथ समन्वय बैठक कर सभी आवश्यक प्रपत्रों के आधार पर लंबित कार्रवाइयों की एक-एक कर समीक्षा करें और वादों के शीघ्र निष्पादन हेतु ठोस रणनीति तैयार करें।
इस समीक्षा बैठक में अपर समाहर्त्ता, जिला विधि शाखा प्रभारी, जिला लोक अभियोजक, सभी अपर लोक अभियोजक, अभियोजन पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।