मारपीट के मामले में फरार वारंटी गिरफ्तार
सिवान (बिहार): सिसवन थाना पुलिस ने मारपीट के मामले में फरार चल रहे एक वारंटी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान भागर गांव निवासी विजय मांझी के रूप में की गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सिसवन थाना अध्यक्ष ने बताया कि विजय मांझी लंबे समय से फरार चल रहा था और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी थी। गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया।