सिताब दियारा से प्रशांत करेंगे सारण यात्रा का शुभारम्भ, तैयारी शुरू!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर मंगलवार को सिताबदियारा से अपनी सारण यात्रा का विधिवत शुभारम्भ करेंगे। कार्यक्रम की सफलता के लिए पार्टी नेताओं एवम कार्यकर्ताओं ने युद्धस्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। रविवार को माँझी के उत्सव पैलेस में आयोजित पत्रकार वार्ता में पार्टी के जिलाध्यक्ष बच्चा राय ने प्रशांत किशोर के दो दिवसीय कार्यक्रम की विधिवत जानकारी दी।
श्री राय ने बताया कि 20 मई को प्रशांत किशोर मझनपुरा पहुँचेंगे जहाँ कार्यकर्ता गाजे बाजे के साथ उनका स्वागत करेंगे इस दौरान वे पार्टी के नेता उदय शंकर सिंह के दरवाजे पर भी थोड़ी देर रुकेंगे। ततपश्चात वे जेपी की जन्मस्थली सिताबदियारा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हो जायेंगे। प्रशांत किशोर सिताबदियारा में ही रात्रि विश्राम करेंगे। श्री राय ने बताया कि बुधवार को प्रशांत किशोर माँझी नगर पँचायत के बहोरन सिंह के टोला स्थित मैदान में प्रस्तावित जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इससे पहले वे दुर्गापुर स्थित शिव मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। जनसभा के पश्चात वे माँझी नगर पँचायत क्षेत्र में पदयात्रा करेंगे।
इस दौरान वे स्वतंत्रता सेनानी दलन सिंह एवम पण्डित गिरीश तिवारी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। उसके बाद प्रशांत किशोर स्थानीय जलाल बाबा के मजार पर चादर पोशी करेंगे और फिर बरेजा पहुँचकर पण्डित गिरीश तिवारी के परिजनों से मुलाकात करेंगे। ततपश्चात वे कोपा के लिए प्रस्थान करेंगे जहाँ उनका बुधवार को रात्रि विश्राम निर्धारित है। श्री राय ने बताया कि पिछले दो दिनों से कार्यक्रम की सफलता के लिए नेता व कार्यकर्ताओं की टीम ब्यापक स्तर पर जनसम्पर्क अभियान चला रही है।
पत्रकार वार्ता के दौरान पार्टी के नेता मुन्ना सिंह भवानी,उदय शंकर सिंह,खुर्शीद नैयर,बिनोद माँझी,अनिल राम संटू पाण्डेय,आरएन तिवारी तथा एकराम खान समेत कई अन्य नेता भी मौजूद थे।