शराब माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई, हाईवा ट्रक से 2574.72 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद, तीन गिरफ्तार!
सारण (बिहार): मकेर थाना क्षेत्र में सारण पुलिस ने सक्रिय पुलिसिंग के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए एक हाईवा ट्रक से 2574.72 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है। यह कार्रवाई मद्यनिषेध इकाई, पटना से प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को की गई।
सूचना के मुताबिक मकेर के कारगिल पेट्रोल पंप के पास एक हाईवा ट्रक में शराब लदी हुई थी, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मकेर पुलिस मौके पर पहुंची और छापेमारी कर शराब से लदे ट्रक को जब्त करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दीपक कुमार और पंकज कुमार के रूप में हुई है, जो परसा थाना क्षेत्र के परसादी गांव के निवासी हैं। पूछताछ में दोनों ने बताया कि यह शराब महेश राय नामक व्यक्ति की है, जिसे वे उसके घर पहुंचाने जा रहे थे। इसके आधार पर दरियापुर थाना क्षेत्र के जमीरा गांव में छापेमारी कर महेश राय को भी गिरफ्तार कर लिया गया। महेश राय पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें मद्यनिषेध और एनडीपीएस एक्ट के तहत विभिन्न थानों में मामले शामिल हैं।
इस कार्रवाई में अंग्रेजी शराब के अलावा एक हाईवा ट्रक, दो मोबाइल और एक जीपीएस डिवाइस जब्त की गई है। इस पूरी कार्रवाई में मकेर थाना अध्यक्ष और उनकी टीम शामिल रही।