सुंदरकांड के आयोजन में गूंजा जय श्रीराम का स्वर!
भक्ति में सराबोर हुआ आयोजन स्थल!
///जगत दर्शन न्यूज
नागपुर (महाराष्ट्र): शनिवार को सुशीला सैनी के आवास पर सुंदरकांड का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें दुर्गा माता मंडल को ससम्मान आमंत्रित किया गया था। मंडल की अगुवाई डॉ. कविता परिहार के मार्गदर्शन में की गई। इस अवसर पर योगिता राउत, कमल शर्मा, वर्षा बरघट, लता, सुनिता शर्मा, रजनी साहनी समेत अनेक भक्त बहनों ने एक से बढ़कर एक तर्ज में भजन प्रस्तुत कर संपूर्ण वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
भजन संध्या में सुशीला सैनी, मेघा सैनी, प्रियंका सैनी, रूपाली, माया, उर्मिला, गीता, रूपा, संगीता, वीना, वर्षा, गुड्डी, मीना, शोभा, विद्या, नंदिनी, कुंदा, मंगला सहित कई श्रद्धालु बहनों ने श्रद्धा और भक्ति भाव से भाग लिया।
कार्यक्रम के समापन पर मंडल द्वारा प्रस्तुत भजनों ने ऐसा समां बांधा कि श्रद्धा से सराबोर बहनें भक्ति में झूम उठीं और कई बहनें तो जोश में नृत्य करने लगीं।
आयोजन के बाद सभी ने स्वादिष्ट प्रसाद एवं भोजन का आनंद लिया। अंत में मेघा सैनी ने उपस्थित सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया और कार्यक्रम का समापन "जय श्रीराम, जय हनुमान" के जयघोष के साथ किया गया।