सिवान: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब के साथ कई गिरफ्तार!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): शराबबंदी कानून के तहत सख्ती बरतते हुए सिसवन प्रखंड के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर भारी मात्रा में देसी शराब बरामद की और कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया। कार्रवाई चैनपुर और सिसवन थाना पुलिस की ओर से शनिवार देर रात और रविवार को की गई।
चैनपुर थाना पुलिस ने खालका बाजार में छापेमारी कर 37 लीटर देसी महुआ शराब बरामद की। इस संबंध में थाना अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग अवैध शराब का कारोबार कर रहे हैं। इसी आधार पर छापेमारी कर शराब बरामद की गई। फिलहाल आरोपियों की पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
वहीं, चैनपुर थाना क्षेत्र से शराब पीने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनमें शिवकुमार मलाह, अजीत कुमार महतो, नीरज महतो (तीनों चैनपुर थाना क्षेत्र), टुनटुन कुमार, संतोष कुमार और मुन्ना कुमार (तीनों छपरा जिला निवासी) शामिल हैं। सभी को रविवार को न्यायिक हिरासत में सिवान न्यायालय भेजा गया।
इधर, सिसवन थाना पुलिस ने भागर गांव निवासी श्यामलाल राम को 4 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया। गुप्त सूचना पर की गई इस कार्रवाई में शराब के साथ आरोपी को पकड़ कर न्यायालय भेजने की तैयारी की जा रही है।
साथ ही, शराब पीने के आरोप में सिसवन निवासी चंदन प्रसाद और घूरघाट निवासी मचन माँझी को भी गिरफ्तार किया गया। दोनों को रविवार को न्यायालय भेजा गया।
पुलिस ने बताया कि शराब के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और किसी भी सूरत में अवैध शराब कारोबार और सेवन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।