मोदी-नीतीश का पुतला दहन, राहुल गांधी को दरभंगा में मंच न मिलने पर कांग्रेसियों का फूटा गुस्सा!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: बिहार सरकार द्वारा पिछले दिनों दरभंगा में राहुल गाँधी को सभा के लिए स्थल मुहैया नही कराए जाने से नाराज कांग्रेस के नेताओं ने शुक्रवार की शाम माँझी के घोरहट चौक पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन करके अपने आक्रोश का इजहार किया।
बिहार प्रदेश युवा कॉंग्रेस के सचिव विशाल कुमार उर्फ प्रिन्स मिश्रा के नेतृत्व में आयोजित पुतला दहन कार्यक्रम में शामिल नेताओं ने राज्य सरकार के इस निर्णय को लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन बताया। मौके पर मौजूद माँझी के पूर्व प्रखण्ड प्रमुख अखिलेश्वर मिश्रा ने कहा कि अमेरिकी दबाव में आकर भारत सरकार ने पाकिस्तान सरकार द्वारा आतंकवादियों के खिलाफ चलाये जा रहे सर्जिकल स्ट्राइक।सीजफायर। को अचानक रोक कर देश की जनता को शर्मसार कर दिया है।
पुतलादहन कार्यक्रम में शामिल नेताओं ने मोदी नीतीश मुर्दाबाद तथा राहुल गाँधी जिंदाबाद के नारे लगाए। पुतला दहन कार्यक्रम में संतोष सिंह, अजित महतो, सचिन राम, अशोक मिश्रा तथा सारण के प्रभारी परमजीत उर्फ पम्मी सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।